Quora Se Paise Kaise Kamaye 10 नये तरीके 2024

Quora se paise kaise kamaye :- internet से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं. जिनके बारे में हमने इस article में बताया है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे जो इन सभी से अलग है. आज मैं आपको Quora के बारे में बताने जा रहा हूँ. Quora क्या है?  तथा Quora se paise kaise kamaye जाते हैं.

हर दिन हम कुछ न कुछ सवाल जवाब करते रहते हैं. Facebook, whatsapp, twitter जैसी social site पर रोजाना लोग सवाल जवाब करते हैं. जाहिर सी बात है आप भी करते होंगे. लेकिन अगर मैं आपको कहूँ कि आप सवाल जवाब करके पैसे कमा सकते हैं. तो शायद आपको मेरी बात पर भरोषा न हो. अगर आपको भी लगता है कि ऐसा नहीं हो सकता, तो यह post खास आपके लिए ही है. आज मैं आपको बताँऊगा कैसे आप सवाल जवाब करके Quora से online पैसे कमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर कैसे ये संभव है.

Quora se paise kaise kamaye

इससे पहले कि हम जाने quora से पैसे कैसे कमाते हैं. सबसे पहले जानते हैं Quora क्या है?

Quora क्या है?

Quora एक question answer website है. जहाँ पर लोग अपने सवाल का जवाब खोजने के लिए जाते हैं. यदि आपके मन में कोई भी सवाल है और आप उसका जवाब चाहते हैं तो आप उसे यहाँ पर पूछ सकते हैं. साथ ही आप यह पर पूछे गए सवालों का जवाब भी दे सकते हैं.

Quora का स्थान दुनिया की सबसे popular websites में 81 number पर आता है. यह site दुनिया की सबसे popular question answer website है. इसने yahoo जैसी question answer site को भी पीछे छोड़ दिया है.

Quora को Adam D’Angelo और Charlie Cheever ने 2009 में बनाया था. ये दोनों इससे पहले facbook में काम करते थे.

Website बनाने के 1 साल baad ही quora काफी popular होनी लगी. और केवल 8 साल यानिकि 2017 में quora के monthly visitors करीब 200million (20 करोड़) से ऊपर पहुँच गए थे.

आज भी इस website के monthly organic visitor की संख्या करोड़ों में रहती है. इसी हिसाब से यदि इस website की कमाई का अंदाजा लगाया जाए तो वो भी monthly 50M+ USD से ऊपर होता है.

Quora Se Paise Kaise Kamaye

  • Quora partner program से पैसे कैसे कमाए
  • Blog का Traffic बढ़ाकर Quora से पैसे कमाए
  • Affiliate Marketing करके Quora से पैसे कमाए
  • Youtube Videos के Views बढ़ाकर पैसे कमाए
  • Service Promotion करके Quora Se Paise Kamaye
  • App Promote करके Quora Se Paise Kaise Kamaye
  • अपना Software promote करके पैसे कमाए
  • eBook बेचकर पैसे कमाए
  • App Referral link share करके पैसे कमाए
  • Online Course बेचकर पैसे कमाए

जाने :- इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के 20 नए तरीके

 

Quora Partner Program से पैसे कैसे कमाए

Quora से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे. लेकिन सबसे पहले बात करते हैं quora के partner program के बारे में. और जानते हैं कैसे इससे पैसे कमाए जाते हैं.

हमने आपको इस post में बताया था blog क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं? अगर आप नहीं जानते तो आप इसे पढ़ सकते हैं.

जिस प्रकार blog बना कर पैसे कमाने के भी बहुत सारे तरीके हैं लेकिन adsense से earning सभी blogger का पहला तरीका होता है. क्योंकि यह google का अपना खुद का advertising platform है.

इसी प्रकार quora से भी पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं. लेकिन quora अपने user को केवल एक ही तरीके से paise कमाने का मौका देता है. जिसे quora partner program कहते हैं.

Quora partner program से पैसे कमाने के लिए quora द्वारा किसी प्रकार की कोई सर्त नहीं रखी गई है. User के daily और regular question answering को देखते हुए quora खुद user को email के जरिये partner program में शामिल करता है.

यदि आपके द्वारा पूछे गए सवाल पर लोग ज्यादा से ज्यादा आते हैं तो quora इन सवालों पर अपने ads चलाता है. और इसी से वो आपको भी कुछ पैसे देता है. यही quora के partner program से पैसे कमाने का तरीका है.

Also Read:- Online Padhai Kaise Kare

Quora Partner Program कैसे Join करें

तो अभी तक हमने quora के partner program के बारे में जाना. अब आपके मन में सवाल होगी कि कैसे हम quora का partner program join करें.

तो मैं आपको बता दूँ, जैसा कि मैंने आपको बताया quora अपने partner program में join करने के लिए user के सामने किसी प्रकार की सर्त नहीं रखता.

यदि आप लगातार quora से जुड़े रहते हैं. रोजाना यहाँ पर सवाल जवाब करते हैं और लोगों को आपके सवाल और जवाब पसंद आते हैं तो quora खुद आपके email पर आपको partner program के लिए mail करता है.

इसलिए यदि आप quora के partner program join करना चाहते हैं आपको रोजाना यहाँ पर नए नए सवाल पूछने होंगे. और ज्यादा से ज्यादा लोगों के सवाल का जवाब देना होगा.

 

Blog का Traffic बढ़ाकर पैसे कमाए

यदि आप blogging या फिर blog/website के बारे में नहीं जानते तो आप हमारी इस post को पढ़ सकते हैं. जहाँ पर मैंने detail में blogging के बारे में बताया हुआ है. इसलिए अगर आपको blogging के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस post को पढ़ सकते हैं.

Quora की मदद से आप अपने blog और website का traffic बढ़ा सकते हैं. हर रोज लाखों लोग अपने blog पर quora की मदद से बहुत जादा traffic लाते हैं. इसके लिए आपको अपनी website के niche के related questions खोजने होंगे. और इन questions के answer देकर आप अपने answer में अपने blog का link दे सकते हैं. जब भी कोई user आपके answer को पड़ता है. तो उसका link पर click करके आपके blog पर जाने के chances बढ़ जाते हैं.

जैसे जैसे आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब देते हैं तो उसकी मदद से आपके blog का traffic बढ़ता है. और इससे आपकी earning भी बढ़ती है.

अगर आप blog से paise kamane के बारे में नहीं जंतर तो आप हमारे इस post को जरूर पढ़ें

Blog से पैसे कैसे कमाए?

 

Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

Affiliate marketing अधिकतर लोगों का online पैसे कमाने का पसंदीदा तरीका है.

हर दिन लाखों लोग online shopping करते हैं. इन्ही में से कुछ लोग सामान खरीदने से पहले उस product के बारे में online ढूँढ़ते. उनके मन में कुछ सवाल होते हैं जिनका जवाब वो quora पर ढूँढ़ते हैं. ऐसे में आप लोगों के उन सवालों का जवाब दे सकते हैं और उसी के अंदर कही पर अपना affiliate link दे सकते हैं.

अब आपका जवाब वो ही देखेगा जो उस product को खरीदना चाहता होगा. ऐसे में अगर लोगों को आपका जवाब पसंद आता है तो chances बढ़ जाते हैं कि वो आपके ही link से इस product को खरीदे. ऐसा कर के आप एक ही जवाब से अच्छा खाशा कमा सकते हैं.

इसी प्रकार अगर आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब देकर अपना affiliate link देते हैं तो आप monthly अच्छी खासी earning कर सकते हैं.

हर रोज लाखों लोग quora की मदद से affiliate marketing करके लाखों कमा रहे हैं.

 

Youtube Videos के Views बढ़ाकर पैसे कमाए

अगर आप online earning करना चाहते हो और youtube के बारे में नहीं जानते ऐसा हो नहीं सकता. जब कोई online earning के बारे खोजता है तो उसे youtube और blogging के बारे में जरूर पता चलता है.

Quora की मदद से आप अपनी youtube earning को और भी बढ़ा सकते हैं. Blogging की तरह ही आपको youtube के लिए भी अपने channel से related topic ढूंढ़ना होगा. इस topic पर लोगों ने काफी सारे question पूछे होंगे. आप उसके question का answer देकर उनकी समस्या का समाधान कर सकते हैं और इसी में अपने youtube channel या फिर अपनी video का link दे सकते हैं.

जैसे जैसे लोग आपके जवाब को पढ़ते हैं और उन्हें वो पसंद आता है तो वो जरूर आपके channel या फिर video पर जाते हैं. इससे आपकी earning तो बढ़ती ही साथ ही आपके subscriber भी बढ़ते हैं.

Service Promotion करके Quora Se Paise Kamaye

यदि आप photography, photoshop, videography, digital marketing, seo, developing जैसे किसी भी प्रकार की service देते हैं तो आप quora की मदद से खुद का promotion कर सकते हैं. Quora की मदद से आप बिना ज्यादा मेहनत किये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी service पहुँचा सकते हैं.

इसके लिए भी आपको ऊपर बताए गए तरीकों की तरह ही अपनी service से related topic को ढूंढ कर लोगों के सवाल का जवाब देना होगा. और अपने answer के बीच में आप अपना contact email id या फिर अपने service का address दे सकते हैं.

 

App Promote करके Quora Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपने कोई App बनाया है तो Quora की मदद से आप अपने App को Promote कर सकते हैं। Quora की मदद से आप अपने App के Download बढ़ा सकते हैं।

PlayStore पर ऐसे कई App है जो ठीक से काम नहीं करते है। अगर आपका app भी ऐसी ही किसी Category से है और सही से काम करता है तो आपके लिए बहुत बड़ा  plush point होगा।

अगर आपका App लोगो के काम आता है और लोग उसे पसंद करते हैं तो प्रमोशन पर पैसे लगायें बिना ही आपका App खुद Promote हो जाएगा। और आपको अच्छे खासे पैसे कमा के देगा

इसके लिए आपको अपने App से संबंधित Quora पर कोई query ढूंढनी होगी। और लोगो के सवाल का जवाब देते हुए आप अपने App के बारे में भी बता सकते हैं। और अपने App का Link शेयर कर सकते हैं

जब भी कोई यूजर आपके पास लिंक पर क्लिक करता है तो वह Direct आपके App पर पहुंच जाएगा

 

अपना Software Promote करके पैसे कमाए

अगर आप एक Software Developer हैं तो आप अपनी Service दे कर पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया था

लेकिन अगर आपका खुद का कोई Software है तो आप अपने Software को भी Quora की मदद से बेच सकते हैं। इसके लिए भी आपको एक यही process अपनानी होगी

आपको अपनी Software Category से संबंधित Post Search करनी होगी। वहां आप उस Software से संबंधित Question का उत्तर दे सकते हैं। फिर आप अपने Software के बारे में Share कर सकते हैं और आप अपना Software Link वहां साझा कर सकते हैं।

अगर लोग आपके जवाब से सहमत हैं तो वे आपके Link पर Click कर सकते हैं। इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि वे आपका सॉफ़्टवेयर खरीदे.

 

eBook बेचकर पैसे कमाए

आज की पीढ़ी में eBooks की मांग बहुत अधिक है। eBooks के पास पाठकों का एक बड़ा बाज़ार है

यह आपके लिए अच्छा अवसर है. आप एक ऐसा विषय ढूंढ सकते हैं जो लोगों की मदद कर सके, और आप उस पर एक eBook लिख सकते हैं

जैसा कि मैंने पहले वाला विषय में समझाया है, आपको अपनी eBook Category के संबंध में लोगों के प्रश्नों का उत्तर देना होगा

वहां आप अपना ईबुक Link साझा कर सकते हैं। जब लोग आपके लिंक पर क्लिक करेंगे तो वे आपकी ईबुक पर Redirect हो जाएंगे। तो वे आपकी ईबुक खरीद सकते हैं, और आप quora से पैसे कमा सकते हैं

 

App Referral Link Share करके पैसे कमाए

प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स उपलब्ध हैं जो रेफरल के लिए भुगतान करते हैं. यह भी quora से पैसे कमाने का एक अवसर है।

सबसे पहले आपको ऐसे ऐप्स ढूंढने होंगे जो रेफ़रल के लिए भुगतान करते हैं। दूसरा, आपको उस विशेष ऐप के संबंध में प्रश्न ढूंढना होगा

आपको उस प्रश्न का उत्तर देना होगा और लोगों को आपके उत्तर से संतुष्ट करना होगा।

उदाहरण के लिए gPay एक ऐप है जो रैफ़रल के लिए भुगतान करता है। आप gpay से संबंधित प्रश्न quora पर खोज सकते हैं। आप उस प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं. और आप अपना रेफरल लिंक साझा कर सकते हैं।

जब भी किसी को आपका उत्तर पसंद आता है तो वो आपके लिंक पर क्लिक करके gpay पर अकाउंट बनाएं। तो आपको gpay द्वारा भुगतान मिलेगा

ऐसा ही आप और भी Apps के साथ कर सकते हैं और App Refer करके Quora की मदद से पैसे कमा सकते हैं

 

Online Course बेचकर पैसे कमाए

एक समय था जब लोग Offline Course करते थे। लेकिन अब समय बदल गया है. आज हर कोई Online Course की तलाश में है.

फिर चाहे पढ़ाई से संबंधित हो या फिर कोई Skill Development से संबंधित हो। सभी प्रकार के Course Online उपलब्ध हैं। और लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं

ठीक इसी प्रकार अगर आप किसी भी टॉपिक पर अच्छी खासी जानकारी रखते हैं तो आप अपने Course को Online बेचकर पैसा कमा सकते हैं.

 

Quora Join कैसे करें

Quora से पैसे कमाने या फिर पहचान बनाने के लिए account का होना जरूरी है. बिना account के आप question answer नहीं कर सकते. अगर अभी तक आपने quora account नहीं बनाया तो काफी आसानी से  यह बनाया जा सकता है.

Quora पर account बनाने के लिए quora आपको 2 option देता है. Facebook और gmail आप होने facebook account या फिर gmail account से quora में account बना सकते हैं.

 

क्या Quora हिंदी भाषा में है?

Quora एक USA की website है ऐसे में आपके मन में एक सवाल जरूर उठता होगा. क्या हम हिंदी भाषा में quora पर सवाल जवाब कर सकते है?

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि हाँ आप हिंदी भाषा में quora का उपयोग कर सकते हैं. हिंदी users को देखते हुए quora में आपको english or हिंदी दोनों में question answer करने का option मिलता है.

इसकी खास बात यह है कि यहाँ पर आप एक ही account से english और हिंदी दोनों में question answer कर सकते हैं.

Conclusion

Quora एक बेहतरीन platform है. जिसकी मदद से न केवल आपका knowledge बढ़ता है बल्कि इसके मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं. यदि अभी तक आपका सवाल था कि Quora Se Paise Kaise Kamaye तो मुझे लगता है अब आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा. यदि आप किसी भी प्रकार का online काम करते हैं तो मेरा सुझाव होगा कि आप quora का इस्तेमाल जरूर करें. इससे आपको अपनी earning बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top