Online padhai kaise kare in hindi :- digital दुनिया के इस दौर में online पढ़ाई की भी अहम भूमिका है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि online padhai kaise kare. Internet पर Online पढ़ने के बहुत सारे apps blogs और websites मौजूद है.
Online पफाई करने के बहुत से फायदे हो सकते हैं. यहाँ पर आप अपनी regular study के साथ साथ दूसरे किसी समय पर भी पड़ सकते हैं. लेकिन जिस प्रकार online पढ़ाई काफी सारे फायदे हैं, इसके नुकसान को भी नकारा नहीं जा सकता.
Online पढ़ाई करने के बहुत सारे platform मौजूद होने की वजह से यह चयन करना मुश्किल हो जाता है कि कहाँ से पढ़ाई की जाए. बहुत से online platform free में पढ़ाई करवाते हैं. वही दूसरी और paid या पैसे देकर भी पढ़ाई की जाती है.
आज की इस post में हम online internet से पढ़ाई करने के अलग अलग तरीकों के बारे में बात करेंगे. साथ ही कुछ ऐसी apps और websites के बारे में जानेंगे जो online पढ़ने की सुविधा देते हैं.
Online पढ़ाई कैसे करें
Online पढ़ाई करने के तरीकों के बारे में जानने से पहले जान लेते हैं कि आखिर online पढ़ाई की जरूरत क्यों पड़ती हैं. काफी बार ये देखा गया है कि स्कूल में पढ़ाई करते समय बहुत से बच्चों के समझ में पूरी बात नहीं आती. और किसी झिझक की वजह से वो teachers से उसके बारे में दोबारा नहीं पूछ पाते. जिसकी वजह से होता यह है कि student आधी अधूरी जानकारी ही जान पाता है. ऐसे में उसी विषय के बारे में अच्छे से जानने के लिए वो online पढ़ाई का सहारा लेता है.
जिस प्रकार internet की दुनिया दिन-पर दिन बढ़ती जा रही है. वैसे ही बहुत सारे platform भी खोजे जा रहे हैं. जिसमे online पढ़ाई के भी बहुत सारे platform खोजे गए हैं. जहाँ रोजाना online पढ़ाया जाता है.
Online पढ़ाई करने के तरीके
- Blogs और websites
- Youtube channels
Blogs और website से Online Padhai Kaise Kare
Online पढ़ाई करने पहला तरीका है blog. अगर आप नहीं जानते तो आपकी जनकारी के लिए बता दूँ. Blogs एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से रोजाना जानकारी share की जाती हैं. ऐसे में internet पर पढ़ाई के भी बहुत सारे blogs मौजूद हैं. जहाँ पर रोजाना बहुत सारे विषयों पर बहुत सारी जानकारी share की जाती हैं. साथ ही यहाँ पर बहुत सारे कठिन विषयों को आसानी से और सरल रूप से समझने के लिए यहाँ पर बहुत सारी tricks भी share की जाती है. जिसकी वजह से बड़े बड़े और कठिन विषयों को भी आसानी से समझा जा सकता है.
जैसा कि online platform होने की वजह से जिस प्रकार कोई भी यहाँ से जानकारी ले सकता उसी प्रकार कोई भी उस जानकारी को share भी कर सकता है. ऐसे में जरूरी है कि यदि आप किसी blog या फिर website की मदद से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप किसी अच्छे blog से ही पढ़े. काफी सारी websites अलग अलग course पर website पर जानकारी share करते हैं.तो चाहिए जानते हैं online पढ़ाई करने कि कुछ websites की.
Coursera
यह दुनिया की सबसे बड़ी online course provide करने वाली website हैं. यह website लगभग 190+ university और company से जुडी हुई है. और इन university के online course provide करती हैं. यह website google जैसी company के साथ भी जुडी हुई हैं. बड़े बड़े course करने के लिए आपको pay करना पड़ता है. लेकिन बहुत सारे ऐसे course भी मौजूद हैं जो बिलकुल free हैं.
Khan Academy
अगर आप math science economics physics जैसे विषयों को online पढ़ना चाहते हैं तो यह website आपके लिए बेहतरीन है. Math और science जैसे विषयों को आप यहाँ पर हिंदी में भी पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही इस website पर बहुत सारे course भी मौजूद हैं.
Open culture courses
यहाँ पर भी बहुत सारे topics पर course मौजूद हैं. इस website की खास बात ये है कि यहाँ पर आपको सारे course free में मिलते हैं.
Udemy
यहाँ पर आपको बहुत सारे categories जैसे business, design, marketing, lifestyle, photography, health & fitness जैसे बहुत सारे course मिल जाते हैं.
इस website की अच्छी बात यह है कि यहाँ पर आपको free course भी मिल जाते हैं.
Academic Earth
इस website पर बहुत से बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी में होने वाली पढ़ाई या course मौजूद हैं. जहाँ पर आपको बहुत सारे विषयों जैसे IT, Business, education health जैसे बहुत सारे course मौजूद हैं.
Youtube Channel से Online Padhai Kaise Kare
अब बात करते हैं online पढ़ाई करने के दूसरे तरीके के बारे में. यह सभी students का सबसे पसंदीदा platform है. Youtube एक ऐसा माध्यम है जहाँ पर video के रूप में बहुत सारी जानकारी share की जाती है. जैसा कि प्रायः सभी article या post पढ़ने से ज्यादा video देख कर पढना ज्यादा पसंद करते हैं. यही कारण है कि अधिकांश students youtube पर पढ़ाई करते हैं. Youtube पर बहुत सारे channel मौजूद हैं. जो online study या course करवाते हैं. जिसमे कुछ free जबकि कुछ paid भी होते हैं. तो चलिए जानते हैं youtube से Online पढ़ाई करने के तरीकों के बारे में.
- Study IQ Education
- Physics wallah
- My pathshala
- Wifi study
- Etoos education
- BYJU’S
- Pt education hq
- Testbook.com
- Study lover-veer
- RBE revolution by education
- Swapnil patni
- Vocabulary tv
Study IQ
यह youtube पर पढ़ाई करने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला channel है. हर रोज यहाँ पर study classes चलती हैं. कुछ classes live चलती हैं तो कुछ videos upload करके की जाती हैं. यह भारत का सबसे देखा जाने वाला education channel है. हर महीने इस channel पर करीब 50 मिलियन views आते हैं.
यहाँ पर बहुत सारे exam UPSC, SSC, Bank PO, LIC, RBI, IAS, IPS, UPPSC, MPPSC, MPSC Hotel Management जैसे exams की तैयार करवाई जाती है.
इस channel के हिंदी भाषा के साथ-साथ मराठी, गुजराती, बांग्ला भाषा के channel भी हैं.
Physics Wallah – Alakh Pandey
Online study में Physics Wallah – Alakh Pandey channel भी बहुत बड़ा channel है. जहाँ पर लाखों students रोज कुछ न कुछ पढ़ते हैं. मुख्य रूप से यहाँ पर 10th, 11th और 12th के students के लिए physics और chemistry पढ़ाई जाती है.
साथ यहाँ पर IIT, JEE / NEET की तैयारी भी कराई जाती है.
My Pathshala
यह भी online study के लिए बेहद प्रसिद्ध channel है. यहाँ पर विभिन्न competitive exam की तैयारी कराई जाती हैं. इनका अपना online और offline course भी है. जिसकी मदद से लाखों students इस course का फायदा उठा कर exam को crack कर पाते हैं.
Wifi Study
Subscriber के तौर पर देखे तो यह india का सबसे बड़ा study channel है. हर रोज इस channel पर करीब 20,000 नए subscriber आते हैं. और रोज करीब 3 मिलियन views होते हैं.
यहाँ पर ssc बैंकिंग railway जैसे government exam की तैयारी कराई जाती हैं.
Etoos Education
अगर आप class 11th या फिर 12th के students हैं. और आप online physics, chemistry या फिर biology पढ़ना चाहते हैं. तो यहाँ पर आप इस विषयों की online study कर सकते हैं. साथ ही यहाँ पर JEE और NEET जैसे exam की तैयारी कराई जाती है.
तो finally दोस्तों आज की online padhai kaise kare की यह post यही पर खत्म होती है. मुझे पूर्ण आशा है की आपको पसंद आई होगी. इस post से जुडा अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप उसे comment box में पूछ सकते हैं. मुझे खुशी होगी अगर आपकी किसी प्रकार सहायता कर पाऊँ.
आप से गुजारिश है अगर आपको मेरे यह article पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों तथा परिवार के सदस्यों के साथ जरुरु share करें. साथ ही आप इस post को social media जैसे facebook whatsapp पर भी share कर सकते हैं.
हमारे इस blog से जुड़े रहने के लिए आप हमारे blog को free में subscribe कर सकते हैं. इससे होगा ये कि जब भी हम कोई post डालें तो आपको उसका notification मिल जाए.
अगर आप भी online mobile से पढ़ाई करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि online पढ़ाई कैसे करें. तो आप इस post को पूरा पढ़ सकते हैं.