Internet से Online Paise Kaise Kamaye :- अक्सर लोग पैसा कमाने के नए नए तरीकों को खोजते रहते हैं. ऐसे में internet से पैसा कमाना एक बेहतरीन विकल्प है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि internet से online paise kaise kamaye इसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती. इसलिए आज की इस post में, मैं आपको घर बैठे online पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताऊँगा.
भारत जैसे देश की बात करें तो यहाँ जनसंख्या बहुत हैं लेकिन नौकरियाँ बहुत ही कम. ऐसे में हर व्यक्ति को नौकरी मिल पाना बहुत मुश्किल है. बात करें सरकारी नौकरी की तो, सरकारी नौकरी मिल पाना मानो एक सपना सा हो गया है. जिस सपने को बहुत कम लोग ही पूरा कर पाते हैं.
आज की date में हर कोई पढ़ा लिखा है. और इतना पढ़ा लिखा है कि उसे नौकरी मिल जानी चाहिए. लेकिन इसके बावजूद भी न जाने कितने graduate बेरोजगार घर में बैठे हैं. इतना पड़ने के बावजूद भी अगर नौकरी नहीं मिल पाती तो क्या फायदा इतना पढ़ के.
लेकिन अगर जीना है तो उसके लिए कमाना पड़ेगा और कमाने के लिए कुछ न कुछ काम तो करना ही पड़ेगा. ऐसे में जानकारी न होने के कारण लाखों लोग कुछ भी छोटा मोटा काम कर के अपना गुजारा करते हैं. जो कि उनके education या उनके ज्ञान के हिसाब से बहुत छोटा सा काम है.
इसलिए आज में आपने लिए ऐसे कुछ तरीके लाया हूँ जिनकी मदद से आप घर बैठे ही काम कर के अच्छा खाशा पैसा कमा सकते हैं. यदि आपको अच्छा खासा knowledge है, आप काफी कुछ जानते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है. ऐसे में आप काफी जल्दी काफी ज्यादा कमा पाएंगे.
लेकिन यदि आपको जानकारी भी नहीं, आप online ज्यादा कुछ जानते भी नहीं हैं लेकिन आपमें कुछ skills हैं तो आपको यहाँ जरूर सफलता हाँसिल होगी.
न जाने कितने ऐसे लोग हैं जो 12th pass भी नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद भी वो online अच्छा खाशा कमाते हैं.
घर बैठे Internet से Online Paise Kaise Kamaye?
आज की इस पोस्ट में, मैं आपको 20 ऐसे तरीकों के बारे में बताऊँगा जिससे आप घर बैठे internet पर online काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
- Blogging
- Youtube
- Freelancing
- Affiliate Marketing
- Online Tutoring
- Social Media
- Sell Product Online
- PTC SITES
- Data Entry
- Online Course
- Podcast Stories
- Audio Books
- Sell eBooks
- Instagram Influencer
- Sell Photos Online
- Sell Videos
- Website, App Bugs Find
- Selling Domain Names
- From Mobile
- Sell Old Product
1 :- Blogging से Online Paise Kaise Kamaye
अगर आप online की इस दुनिया में काफी समय से हो और आपने पहले भी internet पर online पैसे कैसे कमाए search किया है तो आप blogging के बारे में तो जानते ही होंगे.
लेकिन यदि आप नए हैं, बिलकुल भी नहीं जानते online earning के बारे में तो चिंता में कीजिये.
Blogging online की इस दुनिया में पैसा कमाने का सबसे अच्छा और सबसे बेहतर तरीका हैं. यह इंटरनेट से online पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका तो लेकिन इसमें थोड़ा समय लगता है. इसमें आप रातों रात पैसे नहीं कमा सकते.
हो सकता है blogging से पैसे कमाने के लिए आपको 3-4 महीने भी लग सकते हैं. या फिर 1 साल भी लग सकता है. ये सब कुछ निर्भर करता है आपके काम करने के तरीके पर.
Blogging करने के लिए आपको कुछ चीजों में माहिर होना चाहिए.
1:- आपको किसी भी एक चीज का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए. Complete knowledge in any topic/field
3:- आपमें लिखने की कला होनी चाहिए. Writing skill
3:- यदि आपको किसी भी विषय में जानकारी नहीं है लेकिन आपको जानने की जिज्ञासा है और आप अच्छा लिख लेते हो तो भी आप blogging कर सकते हैं.
4:- आपमें धैर्य होना चाहिए. Must have to patients
Blogging एक ऐसा field है जहाँ knowledge से ज्यादा patients / धैर्य का होना बहुत जरूरी है. अगर आपको जानकारी बहुत है, आप लिख भी अच्छा लेते हो लेकिन आपमें धैर्य नहीं है तो आपको blogging field में success मिल पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
2 :- Youtube से Online Paise Kaise Kamaye
मैं नहीं जनता आप कैसे हमारी इस पोस्ट तक पहुँचे, हो सकता है आप किसी सोशल मीडिया जैसे facebook, whatsapp से यहाँ तक पहुँचे हो. या फिर आप गूगल से search कर के यहाँ तक पहुँचे. यहाँ पहुँचने का माध्यम कुछ भी हो लेकिन कारण एक ही होगा. इंटरनेट से पैसे कमाना. और ऐसे में मुझे नहीं लगता कि कोई भी youtube के बारे में नहीं जानता होगा.
Youtube भी एक बेहतरीन और लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला online पैसा कमाने का तरीका है. यदि आपको किसी भी विषय में जानकारी नहीं है या फिर आपमें लिखने की कला नहीं हैं. लेकिन फिर भी आप online कुछ कमाना चाहते हैं तो फिर आप youtube की तरफ जा सकते हैं.
Youtube एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहाँ ये मायने नहीं रखता कि आप कितने पढ़े लिखे हो, आपको कितनी जानकारी है. लेकिन एक youtuber बनने के लिए आप के पास ये खूबियाँ होनी चाहिए.
1:- आप बोल अच्छा लेते हों. Good speaker
2:- आपमें कैमरा फेस करने की छमता होनी चाहिए. Ability of facing camera
यदि ये दो खूबियाँ आपके पास हैं तो आपको एक सफल youtuber बनने से कोई नहीं रोक सकता. फिर ये depend नहीं करता कि आप कितने पढ़े लिखें हो या कहाँ से belong करते हो.
लेकिन अगर आपको camera के सामने बोलने में दिक्क़त होती हैं तो चिंता मत कीजिये बिना कैमरा फेस किये भी आप एक अच्छा youtuber बन सकते हैं. हजारों बड़े बड़े youtuber हैं जो बिना चेहरा दिखाई youtube से online पैसा कमाते हैं.
लेकिन जैसा कि blogging में sucess मिलने थोड़ा time लग सकता है ऐसा ही कुछ youtube के साथ ही हैं. लेकिन ये कहना गलत होगा कि इसमें रातों रात सफलता नहीं मिल सकती. बहुत सारे ऐसे youtuber हैं जिनकी वीडियो viral हुई और वो रातों रात अच्छा खासा कमाने लगे. लेकिन फिर भी कही न कही उनकी मेहनत रंग लाई.
इसलिए चाहे कुछ भी हो मेहनत तो करनी ही होगी. अगर आप लगातार मेहनत करते रहे तो सफलता जरूर मिलेगी.
3:- Freelancing से Online Paise Kaise Kamaye
अभी तक हमने इंटरनेट से पैसे कमाने के दो ऐसे तरीकों के बारे में जाना जिनमे अगर आपको जानकारी नहीं भी है तो आप कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा समय लग सकता है.
अब हम बात करेंगे ऐसे तरीके से जिससे आपको पैसे कमाने के लिए ज्यादा लम्बे समय तक wait नहीं करना पड़ेगा. आपको काम करना है और उसके बदले आपको तुरंत पैसे मिलेंगे. लेकिन इसके लिए आपको किसी भी एक field में अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए.
हम बात कर रहे हैं freelancing की. अगर आप जानते हैं freelancing के बारे में तो बहुत अच्छी बात है. लेकिन यदि आप नहीं जानते तो freelancing एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप अपने skills की मदद से पैसे कमा सकते हैं.
लेकिन इसके लिए आप के पास कोई न कोई skill होनी चाहिए. घबराइए मत skills से मतलब किसी बहुत बड़ी skills नहीं बल्कि कोई भी छोटी-मोटी skills भी आपकी काफी मदद कर सकती हैं.
वो skills कुछ भी हो सकती हैं जैसे article writing, photoshop, video editing, SEO, web desining और भी बहुत कुछ freelancing में आता है. इसमें केवल आप ही पैसा नहीं कमाते बल्कि सामने वाले व्यक्ति का भी काम हो जाता है. और इसमें फायदा दोनों का होता है.
यह काफी अच्छा तरीका है जल्दी और ज्यादा पैसा कमाने का.
4:- Affiliate Marketing से Online Paise Kaise Kamaye
Affiliate marketing आज की इस online इंडस्ट्री में सबसे जल्दी grow होने वाली इंडस्ट्री है. आज बड़े पैमाने पर लोग affiliate marketing की मदद से घर बैठे online पैसा कमा रहे हैं.
यह तरीका इतना बेहतर है कि यह online earning करने वाले लोगों का सबसे पसंदीदा तरीका बन चुका है. तब फिर बात करें youtuber’s की या फिर blogger की सभी का यह पसंदीदा तरीका है. और हो भी क्यों न क्यों कि इसमें ज्यादा कुछ करना नहीं होता है. इसमें आपको बस अपने blog या youtube वीडियो में किसी product/सामान के बारे में बताना होता है और उस product का link दे देना होता है. जब भी कोई user आपके उस link से उस सामान को खरीदता है तो आपको उसका कुछ प्रतिशत commission मिलता है.
सीधी सी भाषा में समझे तो मान लो आप कोई सामान खरीदते हैं और उसे करने के बाद आपको वह सामान अच्छा लगता. आप उसके बारे में अपने ही किसी दोस्त या परिवार कर सदस्य को भी बताते हैं. और बाद में वो भी उस सामान को खरीद लेते हैं. इस पूरे process में indirectly आपने उस product का promotion किया है. लेकिन बदले में आपको उस product की company या दुकानदार से कुछ नहीं मिलता.
लेकिन affiliate marketing में आपको उस product का promotion करने या बेचने बस कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है. इस प्रकार affiliate marketing काम करता है.
जरूरी नहीं कि इसके लिए आपके पास youtube channel या फिर एक blog होना जरूरी है. यदि किसी भी प्रकार आपकी following ज्यादा है, काफी लोग आपसे जुड़े हुए हैं तो भी आप affiliate marketing से acha खाशा कमा सकते हैं.
5:- Online Tutoring से Online Paise Kaise Kamaye
अगर आप किसी भी एक particular topic में मास्टर हैं तो online tutoring आपके लिए best रहेगी.
हजारों ऐसे students हैं जिनका ज्यादा फोकस offline study से न हो कर online study में होता है. ऐसे में अगर आपको किसी भी topic पर बहुत अधिक knowledge है और आप उस topic पर दूसरे को अच्छे से समझा सकते हैं तो online tutoring से बेहतर विकल्प कोई नहीं हो सकता.
आप online पढ़ा कर monthly subscription चार्ज ले कर पढ़ा सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा कोई दिक्क़त भी नहीं होने वाली. आपको बस online अपने students को पढ़ना है और इसके बदले में वो आपको पैसे देंगे.
6:- Social Media से Online Paise Kaise Kamaye
आज के दौर में सोशल मीडिया काफी तेजी से grow होने वाली बहुत बड़ी इंडस्ट्री बन चुकी है. दुनिया के लगभग 60%+ लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं. इसमें facebook, whatsapp, instagram, twitter जैसी और भी काफी साइट्स मौजूद हैं. हर रोज रोजाना न जाने कितनी पोस्ट share की जाती हैं photos upload की जाती हैं.
इसके साथ साथ सोशल साइट्स को business के लिए भी काम में लाया जाता है. हर रोज रोजाना बहुत सारे business owner हजारों रुपए सोशल मीडिया पर खर्च करते हैं. और बहुत सारे लोग यही पैसे कमाते हैं.
लेकिन इसके लिए आपके पास थोड़ी बहुत audience होनी चाहिए. इसके लिए आप facebook page, instagram business account use कर सकते हैं. इसमें आपको हमेशा कुछ न कुछ डालना/update करते रहना होगा. जब आपकी थोड़ी बहुत fan following बढ़ जाती हैं तो companies आपको अपने product को promote करने के लिए पैसे देती हैं.
7:- Sell Product Online
आज के इस online दौर में लोग smart work कर के उसी काम से दोगुना, तिगुना कमा रहे हैं. इसका एक उदाहरण है online अपना खुद का बनाया हुआ सामान बेच कर पैसा कमाना.
अगर आपकी कोई दुकान है, आप offline कुछ भी काम करते हैं, कुछ बेचते हैं तो आप उसी काम को online ला कर दोगुना मुनाफा कम सकते हैं. जो हाँ यह मुमकिन है.
आज बहुत सारे ऐसे बड़े बड़े seller हैं जो offline के मुलाबले online sell करके ज्यादा रुपए कमाते हैं. और ऐसे में वो online और offline दोनों तरफ से कमाते हैं.
अगर आप भी ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो आप इसकी तरफ जा सकते हैं.
8:- PTC SITES से Online Paise Kaise Kamaye
आपने बहुत सारी ऐसी apps या websites के बाते में सुना होगा जहाँ पर आपको ads पर click करने या ads देखने जैसे video ads देखने के बदले में पैसे मिलते हैं. इन्ही को PTC sites कहते हैं.
PTC का फुल फॉर्म Paid To Click होता है. जिसका मतलब है कि click करने पर आपको पैसे दिये जाएंगे.
ऐसी बहुत सारी websites और apps मौजूद है जहाँ आप ऐसे पैसे कमा सकते हैं.
9:- Data Entry
Data entry का नाम तो आपने सुना ही होगा और इसके बारे में जानते भी होंगे. तो चौंकिए मत, जी हाँ बिलकुल आप घर बैठे data entry का काम करके अच्छा खासा कमा सकते हैं.
यदि आप data entry के बारे में नहीं जानते तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ normally बड़ी बड़ी companies data entry के लिए employees को hire करते हैं. जिसमे उनको company का पूरे data को online submit करना होता है.
यही काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक computer और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. साथ ही typing स्पीड और wordpress excle के बारे जानकरी होनी चाहिए.
इसके लिए काफी सारी freelancing websites हैं वो online data entry का काम provide कराती हैं.
10:- Online Course
अपने अक्सर बहुत सारे कोर्स के बारे में सुना होगा. उदाहरण के लिए किसी exam से related कोई course जैसे NDA exam course, hotel management course और भी बहुत सारे.
लेकिन ये सब थे offline course. जहाँ आप किसी सेंटर में जा कर अपना course share कर के पैसे कमा सकते हैं.
ऐसे ही online course बना कर भी आप use online बेच सकते हैं. इसे आप pdf बना मर या फिर video course बना और बाद में इसे बेच कर अच्छा खासा पैसा बना सकते हो.
बहुत सारे ऐसे youtuber और blogger हैं जो अपना course लॉन्च कर के उससे भी बहुत सारा पैसा कमाते हैं.
11:- Podcast Stories
कहानियाँ सुनना या पढ़ना किसे नहीं पसंद. लगभग हर व्यक्ति कहानियाँ पढना और सुनना पसंद करता है.
लेकिन आज के इस दौर में लोग पढ़ने से ज्यादा सुनना अधिक पसंद करते हैं. और समय की कमी होने के कारण भी लोग पढ़ नहीं पाते.
ऐसे में बहुत सारे ऐसे online प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जहाँ पर कहानियों को बोलकर रिकॉर्ड किया जाता है. और इसे business के तौर पर बेचा ज्यादा है.
यदि आपका भी बोल अच्छा लेते हो, आपमें बोलने की खूबी हैं तो ये आपके लिए काफी हद तक फायदे मंद होने वाला है.
12:- Audio Books
एक सर्वे में पाया गया कि लोग online पढ़ने से ज्यादा सुनने और देखने को ज्यादा पसंद करते हैं. हँलाकि बहुत सारे लोग पढ़ना भी पसंद करते हैं परन्तु इसमें सुनने वालों की संख्या अधिक है.
साथ ही समय की कमी होने के कारण भी लोग पढ़ने की बजाए सुनने को ज्यादा prefer करते हैं.
ऐसे में online ऐसे बहुत सारे apps या websites मौजूद हैं जहाँ पर किताबों को audio में यानि बोलकर रिकॉर्ड किया जाता है.
13:- Sell eBooks
बहुत पहले से ही किताबों का काफी बड़ा business मार्केट में होता है. बहुत से लोग किताबों को पढ़ना पसंद करते हैं, और साथ ही ऐसे बहुत से writer हैं जो केवल किताब लिखने का काम करते हैं.
लेकिन आज के इस डिजिटल दुनिया में किताबों को भी डिजिटल रूप दे दिया गया है. इन्हे eBooks के नाम से जाना जाता है. लाखों user eBooks को पढना पसंद करते हैं. इसके लिए भारी भरकम किताबों को साथ में लेकर नहीं चलना पड़ता. बस आपको किताबों की pdf files को अपने mobile या computer में डाउनलोड करना होता है.
अगर आपको भी लिखने का शौक है. आपमें बेहतरीन तरीके से लिखने की कला है तो आप eBooks लिख कर घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए बहुत सारे online प्लेटफॉर्म मौजूद हैं.
14:- Instagram Influencer
डिजिटल की इस दुनिया में इंटरनेट से online पैसे कमाने के हजारों तरीके हैं. साथ ही हर रोज ऐसे कई तरीके खोजे जाते हैं जिनसे पैसे कमाया जा सकता हैं.
Online पैसे कमाने की इस दुनिया में सोशल influencer अहम भूमिका निभाते हैं. अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें जो लोग सोशल मीडिया की मदद से किसी सामान/product का प्रचार प्रसार करते हैं, उन्हें सोशल influencer कहा जाता है.
बहुत से ऐसे भी लोग भी सोशल इन्फ्लुएंसर बन कर लाखों कमाते हैं.
इन्ही में instagram influencer काफी तेजी से grow होने वाला सोशल influencer माध्यम है. आप भी instagram influencer बन सकते हैं.
इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता. लेकिन आपके पास अच्छी खासी instagram following होनी चाहिए.
अगर आपकी अच्छी fan following होगी तो कंपनी खुद आपको promotion के लिए कांटेक्ट करती हैं.
15:- Sell Photos Online
अगर आप एक फोटोग्राफर हैं या फिर आपको फ्लटोग्राफी का शौक है तो ये आपके लिए best प्लेटफॉर्म है. आप अपनी photos से online earning कर सकते हैं.
लेकिन ये प्लेटफॉर्म केवल उन्ही लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा जिन्हे सच में फोटोग्राफी का शौक हैं.
बहुत सारी ऐसी website हैं जहाँ पर आप अपनी photos को sell कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी website में register होना होगा. उसके बाद आपको simply अपनी photos को submit करना होगा. अगर आपकी photos approve हो जाती हैं तो इसके बदले में आपको website पैसे देती हैं.
16:- Sell Videos
जैसा कि मैंने अभी आपको बताया कि आप photos को बेच कर पैसे कमा सकते हैं. वैसे ही आप video clips को भी बेच सकते हैं.
लेकिन इसके लिए आपका फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में थोड़ा professional होना जरूरी है.
Online बहुत सारी ऐसी sites हैं जहाँ रोजाना न जाने कितनी video submit होती हैं. और इनसे लोग अच्छा खासा कमाते हैं.
उदाहरण के लिए drone shots आज कल काफी चर्चे में हैं. मार्केट में drone shots की बहुत ज्यादा डिमांड हैं जिसके कारण बहुत सारे लोग इनसे अच्छा खासा कमा पा रहे हैं.
17:- Website, App Bugs Find
अभी तक हमने बहुत से ऐसे तरीकों के बारे में जाना जिनमे आप किसी website या apps से पैसे कमा सकते हैं.
इसमें भी हम ऐसे ही एक तरीके के बारे में जानेंगे जिससे website या apps से पैसा कमाया जा सकता है. लेकिन वो इन-सब से काफी अलग होने वाला है.
हम बात कर रहे हैं website या apps में bugs/कमियाँ ढूंढ कर पैसे कमाने की. हर दिन हजारों website लॉन्च होते हैं जिनमे कुछ न कुछ कमिया होती ही हैं. या फिर काफी बड़ी बड़ी websites हैं जिनमे भी कमियाँ होती हैं. जो कि website के लिए खराब हो सकती हैं इससे website पर गलत effect पड़ सकता है. अगर वो कमियाँ ढूंढ सको तो आप इससे लाखों कमा सकते हैं.
18:- Selling Domain Names
Online की इस दुनिया में आपने domain का नाम तो सुना ही होगा. फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दें domain online की इस दुनिया में आपको एक पहचान देता है. आपकी website को एक नाम देता है.
ऐसे में हर रोज हजारों domain register होते हैं. प्रायः domain को अपनी website या अपनी company को online ragister करने के लिए लिया जाता है.
लेकिन ये आज एक business बन गया है. बहुत से लोगो का काम केवल domain खरीदना और बेचना होता है. 700-800 रुपए में लिया गया domain लाखों में भी बिकता है.
लेकिन इसके लिए आपको daily updated रहना होगा. आपको थोड़ा मार्केट का knowledge होना चाहिए. आपको जानकारी होनी चाहिए कि मार्केट में क्या चल रहा है, क्या latest update हैं.
19:- Mobile से Online Paise Kaise Kamaye
Online पैसे कमाने में आपका स्मार्टफोन अहम भूमिका निभाता है. आप केवल अपने smartphone की मदद से भी अच्छा खासा कमा सकते हैं.
Online ऐसी बहुत सारी website या apps हैं जहाँ पर आप अपने smartphone से ही पैसे कमा सकते हैं.
इनमे से कुछ apps और website आपके Paytm account में पैसे देती हैं. और कुछ direct आपके बैंक account में पैसे ट्रांसफर करती हैं.
हालाँकि इससे earning कम होती हैं लेकिन बहुत कम समय में तुरंत पैसे कमाने का यह बेहद सरल और अच्छा तरीका है.
20:- Sell Old Product
आपने अक्सर ये सुना होगा ‘ जो दिखता है, वो बिकता है’
यही सब कुछ online की दुनिया में भी होता है. और आज की date में online कुछ भी बेचा जा सकता है. फिर वो चाहे कोई नया सामान हो या फिर पुराना. फर्क नहीं पड़ता.
जी हाँ आप अपने पुराने सामान को भी online बेच सकते हैं. हो सकता है जो सामान आपके किसी काम का न हो, वो किसी के लिए बहुत मायने रखता होगा. ऐसे में वो सामान आपको अच्छा खासा कमा कर दे सकता है.
Online काफी ऐसी sites हैं जहाँ पर आप अपने पुराने सामान को बेच सकते हैं.
OLX का नाम तो आपने सुना ही होगा.
तो finally दोस्तों आज कि यह post यहीं पर खत्म होती है. आज हमने जाना internet से online पैसे कैसे कमाए? मुझे पूरी उम्मीद है online पैसे कमाने के ये 20 तरीके आपको पसंद आए होंगे.