Short Notes Kaise Banaye In Hindi 2024

Notes बना कर पढ़ना आज कल हर students की पहली पसंद हैं. लेकिन ऐसे में सभी के मन में पहला सवाल यही उठता है कि आखिर notes कैसे बनाये? क्योंकि notes से पड़ना बेहद आसान हो जाता है इसलिए सभी की कोशिस यही रहती है कि कही से notes मिल जाए. ऐसे में market में notes बेचना और खरीदना trend सा बनता जा रहा है. इसका बड़ा कारण यही है कि students को notes की सही से जानकारी नहीं है.

आज के समय में market में एक ही विषय पर बहुत सारी notes की कॉपियाँ बिकती हैं. जो कि असल में सफल हुए किसी और students के बनाये हुए notes होते हैं. और उन्हें को print कर के market में बेचा जाता है. ज्यादा मजेदार बात तो ये है कि इसके बावजूद भी Market में इन notes की बहुत ज्यादा मांग है. इन्हे खरीदने वाला student भी सोचता है कि जिस प्रकार इन notes की मदद से उस व्यक्ति को सफलता मिली. शायद मुझे भी मिल जाए. उसका यह सोचना कुछ हद तक सही भी हो सकता है. लेकिन मेरे नजरिये में दूसरों के notes पड़ने में बजाए खुद के notes बनाकर पढ़ा जाए तो ज्यादा सफलता मिलेगी.

Market में बिक रहे इन notes को बनाने में बहुत मेहनत लगी होगी. यही कारण है कि उस students को सफलता मिली. लेकिन यदि हम भी उन्ही notes को पढ़कर सोचें कि हमें भी सफलता मिलेगी. तो शायद हमारा यह सोचना गलत हो. दूसरों के notes पढ़ कर तैयारी करने से अच्छा है खुद के notes बनाये.

आज की इस post में मैं आपको बताऊँगा कि आप notes kaise banaye. ताकि आने वाली exam में आप भी अच्छे marks ला पाए.

Notes kaise banaye

Notes क्यों जरूरी होते हैं

 

जैसे जैसे competition बढ़ रहा है, सभी students पर पढ़ाई का pressure भी बढ़ रहा है. बहुत कम समय में ज्यादा पढ़ाई कर के ज्यादा marks लाना सभी students का पहला goal बन गया है. ऐसे में notes बना कर पढना बहुत ही अच्छा तरीका है.

Also Read:- Online Paise Kaise Kamaye

Notes kyu jruri hai

1- exam में अच्छे marks लाने के लिए.

2- कम समय में ज्यादा पढ़ाई करने के लिए.

3- इससे आपका समय बचता है.

4- ये आसानी से याद होते हैं.

5- exam के समय revision के लिए मददगार साबित होते हैं.

6- भविष्य में competitive exam में भी मदद करते हैं.

7- notes बनाते समय ही बहुत कुछ याद हो जाता है.

8- आपके साथ साथ आपके भाई या बहिन के लिए भी मददगार होते हैं.

 

Notes Kaise Banaye

 

Notes इस प्रकार बनाने चाहिए जो अच्छे से समझ मे आए साथ ही जिन्हे आसानी से बनाया जा सके. मैं आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिनकी मदद से आप आसानी से और बेहद कम समय में अच्छे notes बना सकते हैं.

 

Short Notes बनाने के तरीके

 

1- notes बनाने के लिए एक बार पूरा पढ़ें

Notes बनाने से पहले एक बार आपको उस topic या lesson को अच्छे से पूरा पड़ना होगा. सबसे पहले आपको उस विषय या उस topic में जानकरी होनी चाहिए कि आखिर उसमे क्या बताया गया है. एक बारे अच्छे से पड़ने के बाद आपको उस topic पर काफी कुछ जानने को मिल जाएगा. जिसके बाद आपको notes बनाने के बेहद आसानी होगी. इससे आपके notes बिलकुल सटीक बनेंगे. यदि आप ऐसा न करके सीधे notes बनाने लगे तो इसमें आपका काफी समय खराब होता. इसके साथ ही notes बनाने में आपको काफी सारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है. एक ही notes बनाने में आपको एक चीज को कई बार पढ़ाना पड़ सकता है. इससे आप परेशान होकर notes ही बनाना बंद कर सकते हैं.

 

2- पढ़ते समय main topic को mark करें

पढ़ते समय आप main main चीजों को highlight कर सकते हैं. जिससे  आदमी मे आपको notes बनाने में आसानी होगी. इसके लिए आप pencil या फिर हाईलाइटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे फायदा यह होगा कि एक बार पूरा पढ़ लेने के बाद आप जब notes बनाने लगोगे तो आपको दोबारा से किसी topic को खोजना नबी पड़ेगा. यदि आप ऐसा न करें तो इससे आपका काफी समय जाया हो सकता है. क्योंकि पढ़ते समय तो ध्यान रहता है ही कौन सा topic पर notes बनाए जा सकते हैं. लेकिन बाद में वह ध्यान से निकल जाता है. ऐसे में आपको फिर से उसे ढूंढना पड़ता है.

Height Kaise Badhaye

 

3- notes step wise बनाए

जब आप notes बनाने लगे तो ध्यान दे कि आप notes को step wise बनाए. यानि कि notes बनाने का क्रम इस प्रकार रखें कि बाद मे आप खुद confuse न हों. जो जानकारी पहले होनी चाहिए पहले उसका ही notes बनाए. उसके बाद अगला. ऐसे ही एक क्रम में सभी notes बनाये. इसका पहला सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको notes बनाने में सरलता होगी. Notes बनाने के साथ साथ इसे याद करने में भी आसानी होगी. क्योंकि सभी notes क्रम में बने होंगे इसलिए भविष्य में आपको जब भी किसी topic को पढ़ना होगा तो आपको इसे खोजने और आसानी से याद करने में सरलता होगा.

 

4:- सभी विषय के notes के लिए अलग अलग notebook बनाए.

प्रत्येक विषय के notes के लिए एक अलग सी notebook होना बहुत जरूरी हैं. जी हाँ यह बहुत जरूरी हैं. अक्सर अधिकांश students अच्छे notes तो बनाते हैं लेकिन वो एक गलती कर देते हैं. सभी notes एक ही notebook में बनाते हैं. जिसके कारण उन्हें बहुत सारी परेशानी आती हैं.

ऐसा करने पर यदि किसी topic पर revision करने के लिए notes खोजे तो बहुत सा समय बर्बाद हों जाता है. जिसके  कारण पढ़ाई पर असर पड़ता है. इसलिए मेरा सुझाव यही होगा कि आप कोशिस करें सभों विषयों के लिए अगल अगल notebook लें.

 

5:- notes को short बनाये

जैसा कि notes का मतलब हों होता है बड़े topic को तोड़ तोड़ कर छोटे रूप में लिखना. लेकिन फिर भी Notes बनाते समय इस बात का भी विशेष ध्यान दें कि आप notes को short बनाएँ. कोशिस करें कि कम से कम शब्दों में आप अधिक से अधिक जानकारी लिख पाएं. Notes को notes की तरह ही बनाए. पूरी रामायण न छापें. हाँ हो सकता है जब आप शुरू notes बनाने की शुरुआत करेंगे तो आपको इसमें काफी समय और मेहनत लगेगी. लेकिन जैसे ही आप कुछ समय तक मेहनत कर के अच्छे notes बनाएंगे. धीरे धीरे आप आसानी से बहुत कम समय में अच्छे notes बनाने लगेंगे. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे आसानी से याद रखा जाता है. जैसे हम बड़ी बात को पूरा याद नहीं रख सकते. लेकिन उसके main main point याद रह जाते हैं. उसी प्रकार notes भी जितने short होंगे उतने ज्यादा याद रहेंगे.

 

6:- notes बनाने के लिए सरल भाषा का प्रयोग करें

जितना notes का short होना जरूरी हैं. उतना ही उन notes को आसानी से पढना और याद भी होना चाहिए. इसके लिए आपको notes बनाने के लिए सरल भाषा कर प्रयोग करना होगा. Notes बनाने के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें जिन्हे बोलने या याद करना मुश्किल हों. अक्सर students ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं जिसे वो याद नहीं रख पाते. और बाद में भूल जाते हैं. जिससे notes बनाना का मतलब ही खत्म हों जाता है. इसलिए कोशिश करें कि notes लिखने के किये सरल भाषा का प्रयोग करें.

 

7:- याद रखने के लिए formula’s का प्रयोग करें

अच्छे marks लेकर पास होने वाले students का सबसे बड़ा reason यह है कि वो पढ़ाई को आसान बनाने की कोशिश करते हैं. इसके किये वो फार्मूला बनाते हैं. बड़े बड़े विध्वनों द्वारा ऐसे बहुत सारे फॉर्मूले बनाये गए हैं जो किसी चीज को याद रखने के लिए मदद करते हैं. इन फार्मूला को आप online खोज सकते हैं. Online बहुत सारे फार्मूला मौजूद हैं. आप इन्हे याद कर सकते हैं. और इनकी मदद से खुद भी बना सकते हैं.

 

8:- notes बनाने के लिए चित्रों का प्रयोग करें

बहुत सारे ऐसे topic होते हैं जहाँ पर आपको किसी यंत्र के कार्य करने की प्रक्रिया को याद करना पड़ता है. क्योंकि यह बहुत बड़ा topic होता है. इसलिए इसे याद करना बेहद मुश्किल हो जाता है. लेकिन इसे याद करने की बजाय यदि आप इसका चित्र बनाकर फिर इसके work करने की process को याद करें तो यह ज्यादा आसान होता है. क्युकी लिखा हुआ से ज्यादा चित्र याद रहते हैं. और अगर ऐसा करें तो step by step पूरी process याद हो जाती हैं. जो कि आगे कि लिए भी हमेशा के लिए याद हो जाती है.

 

9:- notes बनाने के लिए अलग अलग colour kii पेनों का प्रयोग करें

यह सुनने में बहुत अजीब लग सकता है लेकिन जी हाँ notes बनाने का यह भी एक कारगर तरीका है. इससे notes की value तो नहीं बढ़ती लेकिन अगर देखने के point से देखें तो यह बहुत अहम भूमिका निभाता है. इससे आपके notes को बहुत ही अच्छा look मिलता है. जब भी आप notes को पढ़ने के लिए notes को open करेंगे तो यह देखने में बहुत सुंदर दिखाई देगा. जिससे आपके पड़ने का interest बढ़ेगा.

आप imagine कर सकते हैं एक notes हैं जहाँ पर एक ही colour की पेन से सभी notes लिखें हैं. वहीं दूसरी और एक notes हैं जहाँ अलग अलग colour की पेनों का उपयोग करके notes बने हैं. आप कौन सा notes पढना चाहोगे?

 

Conclusion

 

अगर आपको exam या फिर किसी भी competitive exam की तैयारी करनी है तो आपके पास notes का होना बहुत जरूरी हैं. इन notes को आप खुद भी बना सकते हैं. जिन्हे बनाना बहुत आसान होता है. साथ ही इनकी मदद से कुछ भी याद करना और भी सरल हो जाता है. Notes बनाने के बहुत से तरीके हों सकते हैं. लेकिन यहाँ पर मैंने अपने कुछ सुझाव दिये हैं. जिनकी सहायता है मुझे लगता है कि अच्छे खासे notes बनाए जा सकते हैं. यहाँ पर मैंने बहुत से तरीकों के बारे में बताया. जिनकी मदद से आप बहुत अच्छे से notes बना सकते हैं. यदि notes बनाने का आपका कोई और बेहतर तरीका है तो आप comment box में बता सकते हैं.  अगर आप भी notes बनाने में परेशानी महसूस कर रहे थे तो मुझे लगता है अब आप अच्छे से notes बना पाओगे.

 

तो finally दोस्तों आज कि हमारी यह post यही पर खत्म होती है. मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी. आशा है कि आपको मेरा यह post पसंद आया होगा. अगर आपको मेरा यह post पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों या फिर भाई बहिनों के साथ जरूर share करें. साथ ही उन सभी students के साथ भी share करें जो अपने board exam की तयारी कर रहे हैं. इससे उन्हें पढ़ने me काफी मदद मिलेगी.

Follow Us One Facebook

 

1 thought on “Short Notes Kaise Banaye In Hindi 2024”

  1. Pingback: Blogging Kya Hota Hai In Hindi | Blog Kya Hota Hai - Smart Uttarakhand

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top